Pitru Paksha 2021: पितृ पक्ष में क्या खाना चाहिए क्या नहीं | Boldsky
  • 3 years ago
Pitru Paksha is considered very important in Hinduism. This is the time when the family remembers its ancestors and performs Shradh rituals for the salvation of the ancestors. These 15 days are considered very holy to thank the elders of the house who have gone to the hereafter. During this, many precautions and precautions have to be taken so that the blessings of the ancestors can be obtained.Food is very important in Pitru Paksha. Bhoj is also offered to the Brahmins for the peace of the souls of the ancestors. According to religious scriptures, there are some things that should not be consumed during Pitru Paksha. Know what should not be eaten during Pitru Paksha.

हिंदू धर्म में पितृपक्ष बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। ये वो समय होता है जब परिवार अपने पूर्वजों को याद करता है और पितरों की मुक्ति के लिए पूरे विधि विधान से श्राद्ध कर्म करता है। घर के वो बड़े बुजुर्ग जो परलोक जा चुके हैं उनका धन्यवाद करने के लिए ये 15 दिन बेहद पवित्र माने जाते हैं। इस दौरान कई परहेज और सावधानियां बरतनी पड़ती है ताकि पूर्वजों का आशीर्वाद मिल सके। पितृपक्ष में खानपान का बहुत महत्व होता है। पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए ब्राह्मणों को भी भोज कराया जाता है। धर्म शास्त्रों के मुताबिक ऐसी कुछ चीजें हैं जिनका सेवन पितृपक्ष में नहीं करना चाहिए। जानते हैं पितृपक्ष में क्या नहीं खाना चाहिए।

#PitruPakshaMeKyaKhanaChahiyeKyaNahi
Recommended