Brain Hemorrhage हो सकता है जानलेवा जानें Symptoms और बचाव के तरीके । Boldsky
  • 3 years ago
Brain hemorrhage, as the name suggests, is considered one of the most serious and life-threatening complications of brain injury. This problem refers to bleeding in the brain due to several reasons. Health experts classify a brain hemorrhage as a medical emergency that requires immediate treatment to the patient. Doctors tell that our brain is surrounded on all sides by the structure of the skull. Bleeding from any cause can cause narrowing or damage to brain tissue. This situation is extremely dangerous, in which people can die.

ब्रेन हेमरेज, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, यह मस्तिष्क में चोट की गंभीर और जानलेवा समस्याओं में से एक मानी जाती है। यह समस्या कई कारणों से मस्तिष्क में होने वाले रक्तस्राव को संदर्भित करती है। ब्रेन हेमरेज को स्वास्थ्य विशेषज्ञ आपात चिकित्सा के रूप में वर्गीकृत करते हैं जिसमें रोगी को तुरंत उपचार की आवश्यकता होती है। डॉक्टर बताते हैं कि हमारा मस्तिष्क चारों तरफ से खोपड़ी की संरचना से घिरा हुआ होता है। किसी भी कारण से होने वाले रक्तस्राव की स्थिति में मस्तिष्क के ऊतकों में संकुचन या क्षति हो सकती है। यह स्थिति बेहद खतरनाक है, जिसमें लोगों की जान जा सकती है।

#BrainHemorrahage
Recommended