Corona के बीच Norovirus का जानलेवा कहर, दिखें ये Symptoms तो हो जाएं Alert। Boldsky

  • 3 years ago
The corona epidemic did not end that the threat of a new virus has started looming in Britain. Indeed, the United Kingdom, which recently eased coronavirus restrictions, is now reporting norovirus outbreaks. Public Health England (PHE) recently issued a warning after a surge in norovirus cases during routine surveillance. According to PHE, in the 5 weeks since the end of May, 154 cases of norovirus have been reported in England. This is a three-fold increase in cases during the last 5 years in the same time period.

कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई कि ब्रिटेन में एक नए वायरस का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, यूनाइटेड किंगडम, जिसने हाल ही में कोरोनावायरस प्रतिबंधों में ढील दी है, अब नोरोवायरस के प्रकोप की सूचना दे रहा है। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने हाल ही में नियमित निगरानी के दौरान नोरोवायरस मामलों में उछाल मिलने के बाद चेतावनी जारी की थी। PHE के अनुसार, मई के आखिर के बाद 5 हफ्तों में, इंग्लैंड में नोरोवायरस के 154 मामले दर्ज किए गए हैं। यह पिछले 5 सालों के दौरान समान समय अवधि में मामलों में तीन गुना वृद्धि है।

#Coronavirus #Norovirus

Recommended