coronavirus update : डॉ रणदीप गुलेरिया ने ब्रिटेन से फैले कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर चेतावनी दी
  • 3 years ago
दिल्ली एम्स के डॉयरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने ब्रिटेन से फैले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यह नया स्ट्रेन बेहद संक्रामक है, इसलिए हमें ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि नए स्ट्रेन के कारण हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम इसे भारत में बड़े पैमाने पर न आने दें। डॉ. गुलेरिया ने बताया UK कोविड स्ट्रेन संभावना है कि नवंबर में ही देश में आ गया होगा क्योंकि ब्रिटेन में सितंबर में ही म्यूटेंट डेवलप हो चुका था और वहां संक्रमण फैल चुका था और संभव है कि वहां से आए लोग पहले ही वहां संक्रमित हो चुके होंगे। गुलेरिया ने कहा कि अध्ययन से पता चलता है कि यूके से फैला कोरोना का यह नया स्ट्रेन अधिक संक्रामक है, इसलिए यह चिंता का विषय है।
Recommended