Ganesh Chaturthi 2021: गणेश भगवान को मोदक क्यों प्रिय है, 5 वजह चौंका देगी | Boldsky
  • 3 years ago
गणेश जी की पूजा हो और प्रसाद में मोदक न हो, ऐसा कम ही देखने को मिलता है। दरअसल, भगवान गणेश को मोदक बहुत प्रिय हैं। ये बात तो सभी जानते हैं। गणपति जी को भले ही छप्पन व्यंजन का भोग लगा दिया जाए लेकिन बिना मोदक के वह प्रसन्न नहीं होते हैं। यही वजह है कि गणेश जी की पूजा में मोदक का भोग अर्पित किया जाता है। गणपति उत्सव के दो दिन बचे हैं और लोग तैयारियों में जुट गए हैं। बप्पा को प्रसन्न करने और उनके पसंदीदा व्यंजन का भोग चढ़ाने के लिए लोग मोदक बनाने की अलग अलग रेसिपी खंगाल रहे हैं। लेकिन क्या आपको ये पता है कि आखिर गणेश जी को मोदक इतना प्रिय क्यों है? गणपति उत्सव या गणेश पूजा में मोदक का भोग क्यों लगाया जाता है? इसके पीछे खास वजह है, तो आइए जानते हैं कि गणेश जी को मोदक इतना प्रिय क्यों है।

It is rarely seen that Ganesh ji is worshipped and there is no modak in the prasad. Actually, modak is very dear to Lord Ganesha. Everyone knows this. Fifty-six dishes may be offered to Ganpati ji, but he is not happy without modak. This is the reason why Modak is offered in the worship of Lord Ganesha. Two days are left for the Ganpati festival and people have started preparing. In order to please Bappa and offer him the enjoyment of his favorite dish, people are trying different recipes for making Modaks. But do you know why modak is so dear to Ganesha? Why Modak is offered in Ganpati festival or Ganesh Puja? There is a special reason behind this, so let us know why modak is so dear to Ganesha.

#GaneshChaturthi2021
Recommended