Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज व्रत पहली बार रख रही तो जान लें ये नियम | Boldsky
  • 3 years ago
According to the Panchag, the fast of Hartalika Teej is observed on the third day of Shukla Paksha of Bhadrapada month. This time this fast is on 9th September, Thursday. On this day Lord Shiva and Mother Parvati are worshiped with rituals. Women keep this fast for the long life and prosperity of their husbands. On the other hand, unmarried girls keep this fast to get the groom they want. If you are keeping the fast of Hartalika Teej for the first time, then it is necessary to follow some of its rules. The punishment for the mistakes made in this fast is to be suffered in the next life. Let's take a look...

पंचाग के अनुसार हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद मास (Bhadrapad Month) की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को किया जाता है. इस बार ये व्रत 9 सितंबर, गुरुवार को है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख समृद्धि के लिए ये व्रत रखती हैं. वहीं कुंवारी कन्याएं मन चाहा वर पाने के लिए ये व्रत रखती हैं. अगर आप हरतालिका तीज का व्रत पहली बार रख रही हैं तो इसके कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. इस व्रत में की गई गलतियों की सजा अगले जन्म में भोगने को मिलती हैं. आइए डालते हैं एक नजर...

#HartalikaTeej2021 #HartalikaTeejVratFirstTime
Recommended