गृह मंत्री Amit Shah ने कानून व्यवस्था और लोकतंत्र को लेकर क्या कहा | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Placing emphasis on land and sea border security Union Home Minister Amit Shah on Saturday said that "no laxity" on this ground is acceptable.While speaking at the 51st Foundation Day of the Bureau of Police Research and Development (BPR&D) held in New Delhi, the Home Minister also focused on the security of citizens for the progress of democracy in the country. Watch video,

आज Delhiमें Home Minister Amit Shah ने पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के 51वें स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान अमित शाह ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को सम्मानित किया. Amit Shah ने कहा कि अगर कोई कहता है कि लोकतंत्र 15 अगस्त 1947 के बाद या 1950 में संविधान अपनाने के बाद ही आया, तो ये गलत है. लोकतंत्र हमारा स्वभाव है. उन्होंने कहा कि अगर कानून व्यवस्था ठीक नहीं है तो लोकतंत्र कभी सफल नहीं हो सकता है. देखिए वीडियो

#AmitShah #BPR&D #Delhi
Recommended