पानी बनाने का सदियों पुराना तरीका
  • 3 years ago
उन्नीस सौ पचास के दशक से दुनिया भर में पानी की कुल खपत तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ गई है. इस वजह से खेती, उद्योग और शहरों में रहने वालों के बीच सीमित संसाधन को लेकर होड़ भी बढ़ी है. मांग को देखते हुए अब पानी को बनाने के तरीके ढूंढे जा रहे हैं. वैसे, एक तरीका तो सदियों से मौजूद भी है.. लेकिन क्या ये भविष्य में इस्तेमाल हो सकेगा?
#OIDW
Recommended