Mohammad Rizwan wins heart with his remarkable spirit of cricket gesture | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
During the match between Pakistan and West Indies, Pakistan wicket-keeper Mohammad Rizwan did something that is being praised on social media on the first day of the second Test against West Indies at Sabina Park in Kingston, Jamaica, 72th over of Pakistan's innings being bowled. It was being, West Indies bowler Alzarri Joseph was ready to bowl, as soon as Joseph was about to throw the ball, something went in his eye,seeing this Rizwan, standing on the non-strike, went to the bowler without delay and started looking at Joseph's eye himself, the whole world is appreciating this act of Rizwan.

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के मैच के दौरान जमैका के किंग्स्टन के सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने कुछ ऐसा किया जिसकी तारीफ पूरा सोशल मीडिया कर रहे हैं, पाकिस्तान की पारी का 72वां ओवर फेंका जा रहा था, वेस्टइंडीज के गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ गेंदबाजी करने के लिए तैयार थे, जैसे ही जोसेफ गेंद फेंकने के लिए तभी उनके आंख में कुछ चला, जिससे वो गेंद करने से पहले ही रूक गए, इसके बाद गेंदबाज अपनी आंख को मलने लगा, ऐसा देखकर नॉन स्ट्राइक पर खड़े रिजवान ने बिना देरी दिए गेंदबाज के पास गए और खुद से जोसेफ की आंख को देखने लगे, रिजवान की इस हरकत की तारीफ पूरी दुनिया कर रही है।

#WIvsPAK #2ndTest #MohammedRizwan
Recommended