WC 2021 PAK vs NAM: Mohammad Rizwan surpasses Virat Kohli and Babar Azam | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago

Pakistan cricket team is playing a match against Namibia in their fourth league match of T20 World Cup 2021 in Abu Dhabi. In this match, Pakistan captain Babar Azam won the toss and decided to bat first. Batting in the first innings, Pakistan team captain Babar Azam completed his half-century in 39 balls, the pair of Babar Azam and Rizwan added 113 runs for the first wicket, Rizwan remained unbeaten till the end and scored 79 runs in 50 balls. Played an innings in which he hit 4 sixes.


पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने चौथे लीग मैच में नामिबिया के साथ अबू धाबी में मैच खेल रही है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ने 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, बाबर आजम और रिजवान की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़े, रिजवान अंत तक नाबाद रहे और 50 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली जिसमें 4 छक्के लगाए।

#T20WC2021 #PAKvsNAM #MohammedRizwan
Recommended