PCB are not going with Soaib Malik for solving middle order issue of the team | वनइंडिया हिन्दी

  • 3 years ago



For some time, Pakistan's team is facing difficulties due to weak middle order. Pakistan captain Babar Azam had suggested the name of Shoaib Malik for the T20 World Cup to the selectors of the Pakistan team so that the team should have experienced players and strengthen the middle order of the team. But the selectors of Pakistan, denying this thinking of Babar Azam, have refused to take Shoaib Malik in the team.Shoaib Malik is currently 40 years old and he is a player other than Chris Gayle and who has the experience of playing in 4 different decades.

कुछ समय से पाकिस्तान की टीम मध्यक्रम कमज़ोर होने की वजह से मुश्किलों का सामना कर रही है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने पाकिस्तान टीम के सेलेक्टर्स को टी20 वर्ल्ड कप के लिए शोएब मालिक का नाम सुझाया था ताकि टीम में अनुभवी खिलाड़ी हो और टीम के मध्यक्रम में मज़बूती आ सकें। मगर पाकिस्तान के सेलेक्टर्स ने बाबर आज़म की इस सोच को नकारते हुए शोएब मालिक को टीम में लेने से इंकार कर दिया है। शोएब मालिक इस वक़्त 40 साल के है और वो क्रिस गेल के अलावा दूसरे ऐसे खिलाड़ी और जो 4 अलग-अलग दशकों में खेलने का अनुभव है।

#ShoaibMalik #BabarAzam #PakistanCricket

Recommended