T20 WC 2021 Ind vs Pak: Gambhir explains why Pakistan will be under lot of pressure | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


The International Cricket Council has announced the T20 World Cup schedule, the fans were waiting for this ICC event for a long time, first it was to be held in Australia in 2020, then it was decided to organize it in India in 2021, But it was shifted from India to UAE, India will start its campaign in T20 World Cup against Pakistan on October 24, now once again various predictions have started regarding the match between the two countries. There should be a match between India and Pakistan and former India opener and BJP MP Gautam Gambhir should not give any opinion on this, how can it happen, Gambhir has given a statement regarding this match of T20 World Cup that more on Pakistan in this match. There will be pressure.



इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, फैंस इस आईसीसी इवेंट का लंबे समय से इतंजार कर रहे थे, पहले 2020 में ये ऑस्ट्रेलिया में होना था फिर इसे 2021 में भारत में कराने का फैसला लिया गया, लेकिन भारत से इसे यूएई शिफ्ट कर दिया गया, भारत टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा, अब एक बार फिर दोनों देशों के बीच होने वाले मैच को लेकर तरह-तरह की भविष्यवाणीयां शुरू हो गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो और भारत के पूर्व ओपनर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर इस पर अपनी कोई राय न दें ऐसा कैसे हो सकता है, गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप के इस मैच को लेकर बयान दिया है कि इस मैच में पाकिस्तान पर ज्यादा दबाव होगा।

#IndvsPak #T20WC #GautamGambhir
Recommended