Manu Bhaker, Yashaswini Deswal, Indian Shooter disappoints in Tokyo| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
What comes as a piece of good news, Rowers Arjun, Arvind qualified for SF after finishing 3rd in repechage 2 of Lightweight Double Sculls. PV Sindhu has already won her Olympics opener & Mary Kom will start her Olympic Campaign later. However, Indian Shooters continued to disappoint on Sunday as Manu Bhaker and Yashaswini Deswal failed to make it to the finals of 10 M Air Pistol. Deepak Kumar & Divyansh Singh Panwar also failed.


शूटिंग. यानि निशानेबाजी. भारत को इस खेल से सबसे ज्यादा मेडल आने की उम्मीद थी. क्योंकि अपने पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इसलिए उम्मीद थी कि Manu Bhaker हो या फिर Saurabh Chaudhary. कोई न कोई तो मेडल लाएगा ही. लेकिन ना राइफल चली और न पिस्टल. भारत के हाथ मेडल नहीं, बल्कि निराशा आई. सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया. 25 साल बाद Olympic के शूटिंग रेंज में भारत को एक बड़े झटके से दो चार होना पड़ा है. India को ये झटका शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में लगा है. दरअसल, 1996 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के महिला या पुरुष वर्ग में से किसी के भी फाइनल में जगह पक्की करने में नाकाम रहा है.


#TokyoOlympic #ManuBhaker #SaurabhChaudhary
Recommended