डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में जोरदार हंगामा

  • 3 years ago
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के परिसर में बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। संगठनों ने कुलसचिव का घेराव किया। परिसर से बाहर जाने की कोशिश की तो उन्हें घेर कर खड़े हो गए। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। कार्यकर्ताओं ने मुख्य परीक्षा का फॉर्म भरने से वंचित रह गए छात्रों को एक और मौका दिए जाने की मांग बुलंद की। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी जिद पर अड़ा हुआ है और छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अब और मौका देने के लिए तैयार नहीं है।

Recommended