Ind vs SL 2nd ODI: Bhuvneshwar Kumar bowled a no ball in ODIs after 5 years | Oneindia Sports
  • 3 years ago
During the second ODI match between India and Sri Lanka, there was a sight that many would not believe at first, during the second match Bhuvneshwar bowled his first no ball in ODIs since 2016, Bhuvneshwar bowled the team's fifth over. Bowled as a no ball, Bhuvi has bowled a no ball for the first time after bowling 3093 deliveries in ODIs. However, opener Minod Bhanuka could not play any big shot on his no ball.

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिस पर पहले तो बहुतो को यकीन नहीं होगा, दूसरे मैच के दौरान Bhuvneshwar Kumar ने 2016 के बाद से वनडे में उनकी पहली नो बॉल फेंकी, भुवनेश्वर ने टीम के पांचवें ओवर की पहली गेंद नो बॉल के रूप में फेंकी, भुवी ने वनडे में 3093 गेंदें फेंकने के बाद पहली बार नो बॉल डाली है। हालांकि उनके इस नो बॉल पर सलामी बल्लेबाज मिनोद भानुका कोई बड़ा शॉट नहीं खेल पाए। भानुका इस बॉल को मिड विकेट के ऊपर से मारना चाहते थे, लेकिन वह बीट हो गए, 31 साल के तेज गेंदबाज ने वनडे में अब तक केवल पांचवीं बार ही नो बॉल डाला है। 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डाले गए नो बॉल के बाद से उनकी यह पहली नो बॉल है।

#IndvsSL #2ndODI #BhuvneshwarKumar
Recommended