India vs NZ 2nd ODI : Bhuvneshwar Kumar reveals the formula of success |वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Bhuvneshwar Kumar has revealed formula of success. He told how he took three wickets in 10 overs by giving 45 runs. When man of the match Bhuvi asked about it he said", he repeats what he does during practice session. He said", its my nature to be silent and play with confidence. Bhuvneshwar Kumar claimed three wickets as India restricted New Zealand to 230-9 in a “pitch-tampering controversy” marred 2nd ODI at Pune. Bhuvi, in his 3-wicket haul, bagged wickets of Martin Guptill, Colin Munro and Henry Nicholls. While Guptill was caught behind, Munro was bowled off a knuckleball and Nicholls saw his stumps flying out.

भुवनेश्वर कुमार अपनी सफलता का राज़ खोल दिया है उन्होंने बताया कैसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में केवल 45 रन देकर 3 बड़े विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच भुवी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह जो भी अभ्यास सत्र में करते हैं उसे ही मैच में दोहराते हैं। भुवनेश्वर ने कहा, “मैदान पर शांत रहना और आत्मविश्वास के साथ खेलना मेरा स्वभाव है। मैने कभी इसे बदलने की कोशिश नहीं की। जिसका मैने अभ्यास किया है, वहीं मैच में दोहराने पर ही मेरा ध्यान रहता है। भुवनेश्वर ने नई गेंद से न्यूजीलैंड टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो को आउट किया और फिर दूसरे स्पेल में हैनरी निकोलस का विकेट लिया।
Recommended