Hand Sanitizer Bottle में ब्लास्ट से बुरी तरह जली महिला, Use करते वक्त करें ये काम | Boldsky

  • 3 years ago
To prevent corona virus, people are sanitizing their hands every now and then. At the same time, some people are also using cheap sanitizers, while drying the skin, it is also harming the body. At the same time, recently, the use of hand sanitizer was overshadowed by a woman when she had to be admitted to the ICU. Yes, the entire body of a woman named Kate Wise was burnt due to the explosion of a sanitizer bottle in Texas, USA. Actually, Kat had rubbed a few drops of sanitizer on her hand. Just after that, when the woman lit the candle, her hand caught fire. In a hurry, he picked up the bottle of sanitizer and it exploded. He has a serious injury to his body, which will require reconstructive surgery to repair it. Kat says I cannot express my pain. I am completely burnt out. At the time of the incident, I somehow took off the burning clothes and threw them and then my daughters sought help from the neighbors.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग हर बार-बार हाथों को सैनेटाइज कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग तो सस्ता सैनेटाइजर भी यूज कर रहे हैं तो त्वचा को ड्राई करने के साथ शरीर को भी नुकसान पहुंचा रहा है। वहीं, हाल ही में एक महिला को हैंड सैनेटाइजर का यूज तब भारी पड़ गया जब उसे आईसीयू में भर्ती होना पड़ा। जी हां, अमेरिका के टेक्सास में सैनेटाइजर की बोतल फटने से कैट वाइस (Kate Wise) नाम की महिला का पूरा शरीर जल गया। दरअसल, कैट ने सैनेंटाइजर की कुछ बूदें हाथ पर मली थी। उसके ठीक बाद जब महिला ने मोमबत्ती जलाई तो उसके हाथ को आग लग गई। जल्दबाजी में उसने सैनेटाइजर की बोतल उठा ली तो वह ब्लास्ट हो गई। उनके शरीर में गंभीर इंजरी हुई है, जिसे रिपेयर करने के लिए रिकंस्ट्रकटिव सर्जरी करनी होगी। कैट का कहना है कि मैं अपने दर्द को बयां नहीं कर सकती। मैं पूरी तरह से जल गई हूं। घटना के समय मैंने किसी तरह जलते हुए कपड़े उतारकर फेंके और फिर मेरी बेटियों ने पड़ोसियों से मदद मांगी। बता दें कि सिंगल मदर कैट की 3 बेटियां हैं। सैनेंटाइजर की बोतल ब्लास्ट होने से उनका घर भी बुरी तरह जल गया। दवा और इलाज के खर्च के साथ रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए क्राउडफंडिंग वेबसाइट GoFundMe पर कैंपेन चलाया गया, ताकि उन्हें आर्थिक मदद मिल सके।

#HandSanitizerBottleExploded

Recommended