ये Eating Disorder गंभीर और जानलेवा है, लक्षणों को न करें नजरअंदाज । Bulimia Nervosa । Boldsky
  • 3 years ago
Healthy food also keeps the body healthy. This is the reason why many doctors and dieticians recommend taking such a diet, which is rich in nutrition and is beneficial for your health. But you will be surprised to know that sometimes even eating more healthy can be harmful for the body and can cause diseases. Eating disorders are called 'eating disorders'. This disorder can happen to anyone at any age. Bulimia nervosa is also an eating disorder, which is serious and life-threatening. In this disease, a person becomes a victim of eating uncontrolled food. Experts say that people suffering from bulimia nervosa are always found to eat and in such a situation they eat too much food and after that they start exercising due to fear of obesity.

स्वस्थ खाना शरीर को भी स्वस्थ रखता है। यही वजह है कि तमाम डॉक्टर और डायटिशियन ऐसा आहार लेने की सलाह देते हैं, जो पोषण से भरपूर हो और आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कभी-कभी अधिक स्वस्थ खाना भी शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है और बीमारियां पैदा कर सकता है। खाने से जुड़ी बीमारियों को 'ईटिंग डिसऑर्डर' कहा जाता है। यह डिसऑर्डर किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकता है। बुलिमिया नर्वोसा भी एक ईटिंग डिसऑर्डर है, जो गंभीर और जानलेवा है। इस बीमारी में व्यक्ति अनियंत्रित खाना खाने का शिकार हो जाता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि बुलिमिया नर्वोसा से पीड़ित लोग हमेशा भोजन करते पाए जाते हैं और ऐसे में वह बहुत ज्यादा खाना खा लेते हैं और उसके बाद मोटापे के डर से व्यायाम करने लगते हैं।

#EatingDisorder #Health #Liffestyle
Recommended