PM Modi ने Digital India के लाभार्थियों से की बात, जानिए क्या कहा? | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Prime Minister Narendra Modi on Thursday interacted with beneficiaries of the Digital India programme, as the flagship initiative of the government completed six years. The digital India initiative was launched with a vision to transform India into a digitally empowered society and knowledge economy. The programme was started on July 1, 2015, by the Prime Minister. Watch video,

Digital India के 6 साल पूरे होने पर आज PM Modi ने स्कीम के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि One Nation One Ration Card की सुविधा देश के करोड़ों श्रमिकों के लिए बड़ी सुविधा बनकर उभरा है. शहर में जो मजदूर काम करते हैं वो वन नेशन वन राशन कार्ड की मदद से शहरों में राशन उठा रहे हैं और उनका परिवार बचे हुए कोटे का अनाज गांवों में उठा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षा का डिजिटल होना समय की मांग है.

#PMModi #DigitalIndia
Recommended