Treasure hunt:हिंद महासागर में 11,000 करोड़ डॉलर के खजाने की होगी खुदाई, चीन को लग सकती है चपत

  • 3 years ago
दिल्ली, 27 जून: भारत बहुत जल्द हिंद महासागर में तमिलनाडु के तट से हजारों किलोमीटर दूर करोड़ों डॉलर के खजाने की खुदाई शुरू करने जा रहा है। बेशकीमती धातुओं से भरा यह खजाना मध्य हिंद महासाहर में समुद्र तल से 6 किलोमीटर की गहराई में मौजूद है। जाहिर है कि इसकी खुदाई के लिए अत्याधुनिक तकनीक की आवश्यकता है और उस दिशा में काम शुरू हो चुका है। भारत के लिहाज से बड़ी बात यह है कि जो मिनरल वहां पर मौजूद हैं, उनमें से कई के आयात पर हर साल करोड़ों डॉलर खर्च हो जाते हैं; और उससे भी बड़ी बात ये है कि कई मिनरल तो ऐसे हैं, जिसपर चीन ने लगभग नियंत्रण बनाकर रखा है।

Recommended