Supreme Court Panel: Corona की दूसरी लहर में दिल्ली ने बढ़ा-चढ़ाकर की Oxygen की मांग |वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

The Supreme Court's oxygen audit team has made such a sensational claim that questions are being raised on the Arvind Kejriwal government of Delhi itself. There was an outcry for this, then the Delhi government had demanded four times more oxygen than required. The committee told the Supreme Court that 12 states would have faced oxygen crisis due to excessive supply of oxygen to the Delhi government.

Supreme Court की oxygen audit team ने ऐसा सनसनीखेज दावा किया है जिससे Delhi की ही Arvind Kejriwal government पर सवाल खड़े हो रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित समिति ने कहा है कि Covid 19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान जब देशभर में ऑक्सिजन के लिए हाहाकार मचा हुआ था, तब दिल्ली सरकार ने जरूरत के चार गुना ज्यादा Oxygen की मांग कर दी थी। समिति ने सुप्रीम कोर्ट को हैरान कर देने वाली बात बताई कि दिल्ली सरकार को जरूरत से ज्यादा ऑक्सिजन आपूर्ति के कारण 12 राज्यों को ऑक्सिजन संकट का सामना करना पड़ा होगा।

#Delhi #SupremeCourt
Recommended