Cheteshwar Pujara fails to impress again, Kyle Jamieson strikes again| Oneindia Sports
  • 3 years ago
Cheteshwar Pujara's dismissal for just 15 runs in the first session of the reserve day of the World Test Championship (WTC) Final, against New Zealand, is yet another failure for India's otherwise dependable number 3 batsman. He managed only 8 runs in 54 deliveries in the first innings of the match. This was his 6th consecutive Test innings where he failed to score more than 30 runs. Out of these three have been single digit scores.

Cheteshwar Pujara, भारत की दूसरी दीवार. पर WTC के फाइनल में नहीं चले. चेतेश्वर पुजारा न तो पहली पारी में रन बना पाए और न ही दूसरी पारी में. Cheteshwar Pujara को Kyel Jamieson ने अपना शिकार बनाया. एक अंदर आती गेंद को Pujara ने हल्के से स्लिप कार्डन की तरफ धकेला. और नतीजा ये रहा कि आसान सा कैच पीछे रोस टेलर ने ले लिया. Pujara मात्र 15 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 80 गेंदों का सामना किया. और दो चौके भी उन्होंने लगाए. पारी का 38वां ओवर. ओवर की तीसरी गेंद. गुड लेंथ बॉल थी. और गेंद अंदर की तरफ आ रही थी. इस गेंद पर शॉट खेलने के लिए Pujara चले गए. गेंद ने बल्ले के बाहरी किनारे को छुआ. और स्लिप में आसान सा कैच टेलर ने लपक लिया. इस तरह Pujara का विकेट गिरा.

#Pujara #WTCFinal #KyleJamieson
Recommended