Cheteshwar Pujara vs Trent Boult Stats Matchups | Pujara vs Boult Test| WTC Final| Oneindia Sports
  • 3 years ago



The Indian cricket team will lock horns against the New Zealand side in the final of the World Test Championship (WTC) from 18th July 2021 at Southampton in England. And, ahead of the marquee encounter against the Black Caps, Indian batting mainstay Cheteshwar Pujara will be the key batsman for India in Southampton match. Cheteshwar Pujara record against New Zealand and Boult is not good. He has struggled against Kiwi Pacers.


मौजूदा बल्लेबाजों में Pujara को सबसे ज्यादा बार बोल्ट ने आउट किया है. जी हाँ, टेस्ट में चार दफा बोल्ट ने Pujara का विकेट लिया है. 299 गेंदों का सामना किया है और 133 रन बनाए हैं. 16 चौके इस दौरान Pujara ने लगाए हैं. 2020 में जब भारत ने दौरा किया था न्यूजीलैंड का. तो उस सीरिज में बोल्ट की 99 गेंदों पर Pujara ने 28 रन बनाए थे. और दो बार अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं, इंग्लैंड में फाइनल होने वाला है. तो वहां भी रिकॉर्ड देख लेते हैं. Pujara का इंग्लैंड में एवरेज 29 का है. 18 पारियों में मात्र 500 रन ही बना सके हैं. एक शतक और दो अर्धशतक लगाए है. हालाँकि, इसमें अच्छी बात ये है कि Southampton में ही पुजारा ने 132 रनों की पारी खेली थी.

#Pujara #Boult #WTCFinal
Recommended