लॉकडाउन में स्कूल-कॉलेज बंद हुए तो छात्रों ने खोद डाला तालाब, अब प्यास से नहीं मरेंगे वन्यजीव

  • 3 years ago
बीकानेर, 21 जून। राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित विश्वविख्यात देशनोक के करनी माता मंदिर क्षेत्र में युवाओं ने लोकडाउन कि दौरान स्कूल व कॉलेज बन्द होने के चलते धोरों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए तालाब खोद डाला। बीएड की पढ़ाई कर रहे जयसिंह देपावत ने बताया कि लोकडाउन के दौरान स्कूल व कॉलेज की छुट्टियां थी। इस दौरन एक दिन मित्रों के साथ 11 के छात्र मुरली दान, 12वीं के छात्र पर्वतदान व कॉलेज स्टूडेंट भवानी पंचारिया के साथ कस्बे से बाहर धोरों में घूमने निकले। तब वहां हमें कई पशुओं के शव पड़े मिले।

Recommended