नीमच: लॉकडाउन का सदुपयोग, तीन लडको ने मिलकर घर में खोद डाला कुआं

  • 4 years ago
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लॉक डाउन है। आवश्यक सेवाओं से जुड़े काम को छोड़कर लगभग सभी काम बंद है। लोग अपने घरों में बंद है। वहीं, कई लोग लॉकडाउन का सदुपयोग कर समाज के लिए नजीर पेश कर रहे है तो कहीं घर में बैठकर समय निकाल रहे है कोई खेल खेल में अपना समय निकाल रहा है तो कोई टीवी देखकर पर ऐसा ही नीमच जिले के मनासा तहसील के भाटखेड़ी गांव में सामने आया है गर्मी के चलते पानी की समस्या भी आ रही है तो क्यों ना समय का उपयोग कर पानी निकालने के लिए कुछ उपाय किया जाए, ताकि आस पड़ोस में रहने वाले लोगों के लिए और खुद के लिए भी पानी की वव्यस्था हो सके लॉकडाउन के चलते मजूदरी का काम बंद हो रखा है। काफी दिनों से घर पर ही बैठे थे। गांव में पानी की कमी को लेकर चर्चा चल रही थी। महेश पीयूष व अर्जुन कुशवाह ने घर बैठे ऐसे ही ठान ली के कुछ अलग हटकर काम करते है तो फिर क्या है लग गए काम पर फिर शुरू हुआ समय का उपयोग इन लड़कों के मन में घर में कुआं खोदने का ख्याल आया। तीनो भाई ने मिलकर घर के आंगन में कुआं खोदने ठान ली। इसके बाद दोनों कुआं खुदाई में लग गए। करीब दो दिन में 25 फिट कुएं की खुदाई कर दी पानी भी आ गया है। 

Recommended