Immunity आपकी Weak या Strong कैसे पता करें, ये 4 संकेत ना करें नजरअंदाज | Boldsky
  • 3 years ago
Corona virus is continuously taking people in its grip. The only way to prevent this virus is to follow all the safety standards. These safety standards are – a distance of two yards, use of masks and sanitizers. Apart from these three things, there is one more thing which is effective in protecting your body from any disease, and that is immunity. During the Corona period, people used many immunity booster things. But there are many such habits in everyday life which are weakening the immune system instead of strengthening it. In such a situation, the question arises that how to find out whether your immunity is weak or strong. Know what are the signs through which you can easily detect these things.

कोरोना वायरस लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस वायरस से बचाव का एक ही तरीका है कि आप सभी सुरक्षा मानकों का पालन करें। ये सुरक्षा मानक हैं- दो गज की दूरी, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल। इन तीन चीजों के अलावा एक और चीज है जो आपके शरीर को किसी भी बीमारी की चपेट में आने से बचाने में कारगर है, और वो है रोग प्रतिरोधक क्षमता। कोरोना काल में लोगों ने कई इम्यूनिटी बूस्टर चीजों का इस्तेमाल किया। लेकिन रोजमर्रा में कई ऐसी आदतें होती हैं जो कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूती देने की बजाय उसे कमजोर कर रही हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे पता लगाया जाए कि आपकी इम्यूनिटी कमजोर है या फिर मजबूत। जानें वो संकेत क्या हैं जिसके जरिए आप इन चीजों का आसानी से पता लगा सकते हैं।

#ImmunityWeakOrStrong
Recommended