Immunity Weak करती है KItchen में Microwave का ज्यादा Use, आखिर कैसे | Boldsky

  • 3 years ago
Whenever we build our house, we take care of everything in it. Like big rooms, big living room and a big kitchen. But in the last few years, the kitchen has transformed from a normal kitchen to a modern kitchen. Everything in these is new age, and at the same time, this kitchen definitely has a microwave. In this, people from heating food to making new dishes. But most people use microwave to heat food. If there was any left over food, then heated it without burning the gas, brought something from outside and it became cold, then heated it in the microwave by pressing a button. In such a situation, people have become quite accustomed to the microwave and if you use it a lot, then you need to be a little careful because this microwave can harm your body. So let's know about them. Immunity Weak Karti Hai Kitchen Me Microwave Ka Jyada Use.

हम जब भी अपना घर बनाते हैं, तो उसमें हर एक चीज का ध्यान रखते हैं। जैसे बड़े कमरे, बड़ा बैठक और एक बड़ा किचन। लेकिन पिछले कुछ सालों में किचन नॉर्मल किचन से मॉर्डन किचन में तब्दील हो गए हैं। इनमें हर चीज नए जमाने की होती है, और साथ ही इस किचन में माइक्रोवेव जरूर होता है। इसमें लोग खाना गर्म करने से लेकर नई-नई डिश तक बनाते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा लोग माइक्रोवेव का इस्तेमाल खाना गर्म करने के लिए करते हैं। कोई बचा हुआ खाना हुआ तो बिना गैस जलाए झटपट गर्म कर लिया, बाहर से कुछ मंगाया और वो ठंडा हो गया तो उसे भी एक बटन दबाकर माइक्रोवेव में गर्म कर लिया। ऐसे में लोग माइक्रोवेव के काफी आदि हो गए हैं और अगर आप इसका काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि ये माइक्रोवेव आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में। इम्यूनिटी वीक करती है किचन में माइक्रोवेव का ज्यादा इस्तेमाल, आखिर कैसे ?

#MicrowaveImmunityWeak

Recommended