Diabetes रोगियों के लिए बड़े काम का है ये आटा । Blood Sugar Level को आसानी से करता है Control
  • 3 years ago
In today's time, due to the bad routine, people are surrounded by all kinds of diseases at an early age. Diabetes is one such disease. If we look at the statistics, then a large population of the country is in the grip of this serious disease. People use various measures to control diabetes. At the same time, people who have very high levels of diabetes are advised to take insulin. In order to get rid of all these problems, scientists in their recent study have told about a remedy by which blood-sugar can be controlled easily. Not only this, scientists claim that using this remedy can also be very helpful in reducing the problem of type-2 diabetes.

मौजूदा समय में दिनचर्या की खराबी के कारण कम उम्र में ही लोगों को तमाम तरह की बीमारियां घेर लेती हैं। डायबिटीज यानी मधुमेह ऐसी ही एक बीमारी है। आंकड़ों पर नजर डालें तो देश की बड़ी आबादी इस गंभीर रोग की चपेट में है। डायबिटीज को नियंत्रित करने के लिए लोग तमाम तरह के उपायों को प्रयोग में लाते हैं। वहीं जिन लोगों में डायबिटीज का स्तर बहुत ज्यादा हो जाता है उन्हें इंसुलिन लेने की सलाह दी जाती है। इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए वैज्ञानिकों ने अपने हालिया अध्ययन में एक ऐसे उपाय के बारे में बताया है जिससे ब्लड-शुगर को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। इतना ही नहीं वैज्ञानिकों का दावा है कि इस उपाय का प्रयोग टाइप-2 जैसी मधुमेह की समस्या को कम करने में भी काफी मददगार हो सकती है।

#Diabetes
Recommended