Post Covid Recovery बढ़ा Fibrosis का खतरा, Symptoms दिखते ही कराएं जांच | Boldsky
  • 3 years ago
Even after recovering, many problems are coming to the people who are affected by the new form of Corona. One of the common problems is the narrowing of the lungs. It is called fibrosis in medical language. Due to this, the cured patients feel difficulty in breathing. Sometimes it is difficult to even give them oxygen. Such cases are now coming to the fore on a large scale. That is why it is very important that after the negative report of Kovid comes, we look at the changes coming in our body. Apart from this, keep talking to the elderly who have recently recovered from Kovid about the symptoms, the sooner it is detected, the sooner it will come under control.

कोरोना के नए स्वरूप से प्रभावित होने वाले लोगों में ठीक होने के बाद भी कई परेशानियां सामने आ रही हैं। इनमें एक आम परेशानी है फेफड़ों में सिकुड़न पैदा हो जाना। इसे डॉक्टरी भाषा में फाइब्रोसिस कहते हैं। इसकी वजह से ठीक हुए मरीजों को सांस लेने में परेशानी महसूस होती है। कई बार तो उन्हें ऑक्सीजन देने तक की नौबत आ जाती है। इस तरह के मामले अब बड़े पैमाने पर सामने आ रहे हैं। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि कोविड की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद हम अपने शरीर में आ रहे बदलावों पर गौर करें। इसके अलावा जो बुजुर्ग कोविड से हाल फिलहाल में ठीक हुए हैं उनसे लक्षणों के बारे में बातचीत करते रहें, जितनी जल्दी इसका पता चलेगा उतनी जल्दी यह काबू में आएगा।

#PostCoronaRecoveryFibrosisSymptoms
Recommended