Eng vs NZ 1st Test: Kyle Jamieson sends back Joe Root with a beauty of a delivery| Oneindia Sports

  • 3 years ago



New Zealand pacer Kyle Jamieson dismissed England skipper Joe Root on the first delivery of Day 4 of Lord's Test.Joe Root was sent packing on 42 off 113 balls as England got off to a poor start on Day 4New Zealand currently lead by 165 runs with a day's play left at the Lord's. Root, who resumed batting on 42, was caught by Ross Taylor at the first slip after he edged a good length delivery which swung away from him after pitching.


न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है, न्यूजीलैंड ने टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉनवे के दोहरे शतक के दम पर 378 रन बनाए थे, इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम रोरी बर्न्स के शतक के बावजूद 275 रन ही बना सकी, न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए है और इंग्लैंड पर 165 रन की बढ़त हासिल कर ली है। लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी ने शानदार गेंदबाजी और विकेटों का छक्का लगाया। बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान इंग्लिश कप्तान जो रूट 113 गेंद पर 42 रन बनाकर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की गेंद पर स्लिप कर लिए गए।


#EngvsNZ #1stTest #JoeRoot

Recommended