Reason behind Naomi Osaka's withdrawl from French Open 2021| Oneindia Sports
  • 3 years ago
Naomi Osaka’s withdrawal from the French Open was not a spur-of-the-moment decision. Matters came to a head over her refusal to attend press conferences citing mental health issues, with the organisers and tennis officials insisting that it was part of a player’s duties. Taking a stand On May 27, Osaka issued a statement saying she would not do press conferences at the French Open. Doing so would invite fines, which she was willing to pay.

दुनिया की नम्बर दो टेनिस खिलाड़ी Naomi Osaka के लिए पिछ्ला हफ्ता तनावपूर्ण रहा है. मीडिया से विवाद के चलते इस महिला टेनिस खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन को ही अलविदा कह दिया. Naomi Osaka ने फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया. हालाँकि, पहले राउंड में Naomi Osakaने जीत हासिल भी की थी. बावजूद इसके उन्होंने आगे नहीं जारी रखने का फैसला किया. अचानक इस फैसले की वजह से भी Naomi Osaka पर लगभग 11 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया. कुल मिलाकर, Naomi Osaka के लिए पिछला हफ्ता ठीक नहीं रहा है. लेकिन, ये मसला शुरू कैसे हुआ? आइये इसके बारे में जानते हैं.

#NaomiOsaka #FrenchOpen #Tennis
Recommended