Post Covid Recovery के बाद खतरा, Lungs पर लंबे समय तक रहता है इस चीज का गंभीर असर । Boldsky
  • 3 years ago
कोरोना वायरस फेफड़ों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर देता है। इसको लेकर कई शोध भी हो चुके हैं और कोरोना मरीजों में यह देखने को भी मिल रहा है। अब वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन के दौरान यह पाया है कि अगर कोरोना मरीज संक्रमण से ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई, उसके कम से कम तीन महीने बाद और कुछ मरीजों में तो इससे भी अधिक समय तक कोरोना वायरस फेफड़ों को लगातार नुकसान पहुंचाते रहता है। उन्होंने नोट किया कि हाइपरपोलराइज्ड जीनन एमआरआई (XeMRI) स्कैन में अस्पताल छोड़ने के तीन महीने से अधिक समय बाद भी कुछ कोरोना मरीजों के फेफड़ों में असामान्यताएं पाई गईं।


Corona virus badly damages the lungs. Many researches have been done on this and this is also being seen in corona patients. Now scientists have found during a study that if corona patients recover from the infection and are discharged from the hospital, at least three months after that and in some patients even longer, the corona virus continues to damage the lungs. Keeps delivering. He noted that hyperpolarized genon MRI (XeMRI) scans found abnormalities in the lungs of some Corona patients even more than three months after leaving the hospital.

#Coronavirus #LungsInfection #Covid-19
Recommended