Coronavirus सिर्फ Lungs ही नहीं, Body के ये Parts भी है लेता है चपेट मे, ये है संकेत । Boldsky
  • 3 years ago
With the second wave of Corona, the number of infected in India is increasing continuously. Many new symptoms are also being seen in this wave, which are indicating that this virus is affecting not only the lungs but also other parts of the body. Health experts say that as the corona virus attack increases in the body, it is weakening the immune system and causing inflammation in other body parts. If a person has diabetes, hypertension or obesity, then corona has more effect on the body. In such a situation, it is important that after getting infected with Korana, you should pay attention to all your symptoms and do not ignore any changes happening in the body. Let us know how the corona is affecting our whole body.

कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही भारत में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस लहर में कई नए लक्षण भी देखे जा रहे हैं जो इस बात का संकेत दे रहे हैं कि ये वायरस ना सिर्फ फेफड़ों बल्कि शरीर अन्य हिस्सों पर भी असर डाल रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि जैसे-जैसे शरीर में कोरोना वायरस का हमला बढ़ता है, ये इम्यून सिस्टम को कमजोर करने के साथ-साथ दूसरे बॉडी पार्ट्स में सूजन पैदा कर रहा है. अगर किसी व्यक्ति को डायबिटीज, हाइपरटेंशन या मोटापे की समस्या है तो फिर कोरोना का शरीर पर असर और ज्यादा होता है. ऐसे में जरूरी है कि आप कोराना से संक्रमित होने के बाद अपने सभी लक्षणों पर ध्यान दें और शरीर में हो रहे किसी भी तरह के बदलाव को नजरअंदाज ना करें. आइए जानते हैं कि कोरोना हमारे पूरे शरीर को किस तरह प्रभावित कर रहा है.

#Coronavirus #Liver
Recommended