Sputnik V Vaccine का Dose लेने से पहले जान लें चौंकाने वाले SIDE EFFECTS | Boldsky
  • 3 years ago
After Hyderabad, this vaccine will now be extended to Delhi, Bangalore, Ahmedabad, Chennai, Kolkata and Pune. In such a situation, if you are also thinking of getting the vaccine of Sputnik V of Russia, then it is necessary for you to know about it. Although this vaccine is said to be effective against Covid-19, but it can also cause side effects. If you are aware of the side effects of this vaccine then you will be cautious. Know putnik V Vaccine Major SIDE EFFECTS Before Getting it.

अगर आप भी रूस की स्पूतनिक वी का टीका लगवाने का सोच रहे हैं तो इसके बारे में आपको जानकारी होना आवश्यक है। वैसे तो ये वैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ प्रभावी बताई जा रही है लेकिन इससे भी साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। अगर आपको इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के बारे में जानकारी होगी तो आप सावधानी बरतेंगे। स्पूतनिक वी के साइड इफेक्ट्स भी बाकी डोज के दुष्प्रभावों से मिलते-जुलते हैं। ये दुष्प्रभाव कोविशील्ड, कोवैक्सीन, फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन COVID-19 टीकों के समान हैं, जैसा कि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने भी नोटिस किया है। स्पूतनिक वी वैक्सीन का तीसरा के तीसरे ट्रायल 16427 वॉलंटियर्स पर किया गया था जिसमें 45 लोगों में सीरियस साइड इफेक्ट्स नजर आए थे। इनमें डीप वेन थ्रोंबोसिस, हेमरेज स्ट्रोक और हाइपरटेंशन प्रमुख हैं। हालांकि, इंडिपेंडेंट डाटा मॉनिटरिंग कमेटी ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि ये साइड इफेक्ट्स इफेक्ट वैक्सीन के डोज से नहीं हुए थे। जानें स्पूतनिक वी वैक्सीन का डोज लेने से पहले जान लें चौंकाने वाले साइड इफेक्ट ।

#SputnikVVaccineSideEffects
Recommended