Black Fungus:मिट्टी, हवा और नमी से फैलता है Black Fungus, देखें कैसे मचाया है कोहराम
  • 3 years ago
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमितों के ठीक के होने के बाद भी ओरल हाइजीनिंग नहीं होने से फंगस का खतरा रहता है। क्योंकि कोरोना मरीजों को ठीक करने के लिए कोर्टिको स्टेरॉयड दिया जाता है। कोरोना से स्वस्थ होने के बाद उन मरीजों के मुंह में एक तरह की एस्पर जिलस फंगस, कैंडिडिएसिस फंगस हो जाएगी। ये फंगस इतना खतरनाक है कि धीरे-धीरे फेफड़ों पर पहुंच जाती है। इससे प्रतिरोधक क्षमता कम होगी और शरीर में ये फंगस फैल जाती है। इतना खतरनाक है कि तलवे की हड्डी भी गला देती है।#BlackFungus #Mucormycosis #blackfungussymptoms #steroid
Recommended