Coronavirus होने पर भूख लगना हो गई है बंद तो आजमाएं ये नुस्खे, खा पाएंगे खाना । Boldsky
  • 3 years ago
One of the most common complaints of corona patients is that they have stopped feeling hungry when they have corona. While the corona virus is in the body, it is very important to eat a nutritious diet, and to recover from the corona, it is important to have timely and good diet, but when the patient is unable to eat even if he wants, then in such a situation It becomes very difficult for him to be healthy physically and mentally.

कोरोना के मरीजों की एक बहुत सामान्य सी शिकायत है कि कोरोना होने पर उन्हें भूख लगना बंद हो गई है। जबकि कोरोना वायरस जबतक शरीर में है, तब तो बहुत जरूरी है कि पौष्टिक आहार का सेवन किया जाए और कोरोना से ठीक होने पर जरूरी है कि समय पर और अच्छा आहार लिया जाए लेकिन जब मरीज चाहकर भी भरपेट भोजन नहीं कर पाता है तो ऐसे में उसके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सके।

#Coronavirus #Covid-19
Recommended