Pakistan fast bowler Junaid Khan alleges favouritism in Pakistan cricket team | Oneindia Sports
  • 3 years ago

Pakistan pacer Junaid Khan alleged that most cricketers are insecure about their future in Pakistan cricket, adding that they get a proper run in the senior national team if they are close to the captain and the team management. Junaid Khan, 31, has not played international cricket since May 2019. The left-arm pacer has picked up 189 wickets in 107 matches for Pakistan and was the second-highest wicket-taker for the team at the 2017 Champions Trophy.


जुनैद खान, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज. टीम से बाहर चल रहे हैं. और एक और नया बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है. जुनैद खान ने आरोप लगाया है कि पकिस्तान की टीम की में पक्षपात होता है. और कप्तान के साइड जो भी खिलाड़ी रहता है. जो कप्तान के आगे पीछे घूमता रहता है. कप्तान उसी को मौका देता है. जुनैद खान का मानना है कि इस समय पाकिस्तान क्रिकेट कामाहौल खराब है. और खिलाड़ियों का भविष्य असुरक्षित है. जुनैद खान ने ‘क्रिकेटपाकिस्तान.कॉम’ वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में कहा, ''अगर आपके कप्तान और टीम प्रबंधन के साथ अच्छे रिश्ते हैं तो भी आपको सभी प्रारूपों में खुद को साबित करने के पर्याप्त मौके मिलेंगे.'' उन्होंने कहा, ''अगर आपके उनके साथ करीबी रिश्ते नहीं हैं तो आप अंदर और बाहर होते रहोगे.''



#JunaidKhan #Pakistan #SarfrazAhmed
Recommended