World Cup 2019: Pakistan pacer Junaid Khan reacts to squad with black tape on mouth | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Pakistan Chief Selector Inzamam-ul-Haq stated that Junaid had performed good but felt he won’t be effective on the kinds of pitches England have at the moment while adding Wahab and Amir were included due to their vast experience. “Faheem Ashraf and Junaid Khan have good performances but we feel they won't be effective on these pitches where we need pace and experience. Junaid and Faheem aren't bad bowlers but we feel they aren't suited to these conditions," said Inzamam at the press conference while announcing the squad.Soon after the announcement of Pakistan’s 15-man squad, Junaid took to social media platform Twitter to share his photograph. The left-arm pacer is seen wearing a black tape over his lips and the caption read: “I don't want to say anything. Truth is bitter.

पाकिस्तान टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान को वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है। सोमवार को पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए फाइनल 15 खिलाड़ियों का नाम घोषित किया। इन नामों में चयनकर्ताओं ने हरफनमौला फहीम अशरफ और जुनैद खान को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम में तीन खिलाड़ियों को बदलने का फैसला किया। जुनैद खान को चनकर्ताओं का यह फैसला पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। जुनैद ने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस के सामने अपनी बात रखी। इस तस्वीर में जुनैद ने अपने मुंह पर काले कलर की पट्टी बांध रखी है, इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मुझे कुछ कहना नहीं है. सच कड़वा होता है।’ हालांकि, कुछ समय बाद जुनैद ने अपने अकाउंट से इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।

#WorldCup2019 #JunaidKhan #PakistanWorldCupsquad #PCB

Recommended