Corona Virus Patient को इतनी Oxygen की होती है जरूरत | Oxygen Needed by Corona Patient | Boldsky
  • 3 years ago
कोरोना की जद में आने वाले औसतन दस फीसदी से भी कम संक्रमितों को चिकित्सकीय ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ती है। किसी मरीज को कितनी मात्रा में ऑक्सीजन की आ‌वश्यकता पड़ेगी, यह संक्रमण की गंभीरता पर निर्भर करता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक ज्यादातर संक्रमितों को एक से दो लीटर प्रति मिनट की दर से ऑक्सीजन की आपूर्ति करनी पड़ सकती है। सप्लाई के दौरान होने वाली बरबादी और फेफड़ों की कार्य क्षमता में गिरावट के मद्देनजर यह मात्रा तीन से चार लीटर प्रति मिनट पर भी पहुंच सकती है।

#Coronavirus #OxygenLevelinCorona
Recommended