Corona Virus से Safety के लिए बच्चों को ना पहनाएं Mask, जानें Guidelines! | Boldsky
  • 3 years ago
The second wave of corona virus is causing havoc in India . This virus is killing people in such a way that now there is no place to bury the dead in cremation. At the same time, there is a huge shortage of beds and oxygen in hospitals, so health experts are advising everyone to follow the corona protocol. In recent times, many people have also started double masking to protect against Kovid . Meanwhile, the Child Health Organization has issued a guideline on wearing of children masks.

भारत में कोरोना वायरस दूसरी लहर तबाही मचा रही है। यह वायरस इस तरह से लोगों की जानें ले रहा है कि अब श्मसान में भी मृतकों को दफनाने की जगह नहीं है। वहीं हॉस्पिटलों में बेड्स और ऑक्सीजन की भारी किल्लत है लिहाजा ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट्स सभी को कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करने की सलाह दे रहे हैं। हाल के दिनों में कोविड से बचाव के लिए तमाम लोगों ने डबल मास्किंग भी शुरू कर दी है। इसी बीच बाल स्वास्थ संगठन ने बच्चों के मास्क पहनने पर एक गाइडलाइन जारी की है। इस वीडियो में हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं कि छोटे बच्चों को मास्क ना पहनाएं । डॉक्टर की सलाह और कोरोना वायरस से बचाव के लिए बताए गए सभी नियमों का पालन करना जरूरी है।

#Coronavirus #Kidssafety #Mask
Recommended