फेस मास्क या फेस शील्ड में से कोरोना से किससे होता है बेहतर बचाव| Face Mask or Face Shield | Boldsky
  • 4 years ago
To avoid coronavirus, everyone is trying to take complete protection from their side. Gradually, the lockdown is being relaxed and the markets are also being opened gradually. So that airlines have also been opened here. Now that everything is slowly coming back on track, we need to pay utmost attention. Corona cases are growing at a rapid rate after the lockdown opens, it is clear that it is slowly taking a macular form. We have few ways to avoid this. It is necessary to take care of all these things. Do not come out without wearing a mask, wearing gloves in your hand, if you are outside, then wash your hands with sanitizer or soap and water in a short time. With this, the shield required for doctors is now being used by the common people.

कोरोनावायरस से बचने के लिए हर कोई अपनी तरफ से पूरी सुरक्षा बरतने का प्रयास कर रहा है। धीरे-धीरे लॉकडाउन में भी ढील बरती जा रही है और मार्किट भी धीरे-धीरे खोले जा रहे हैं। यहां ताकि की एयरलाइन्स भी खोल दी गई हैं। अब जब धीरे-धीरे सब कुछ पटरी पर आने लगा है तो हमें अत्यधिक ध्यान देने की जरूरत है। कोरोना के केस लॉकडाउन खुलने के बाद जितनी तेजी से बढ़ रहे हैं, इससे यह साफ होता है की यह धीरे-धीरे विकराल रूप ले रहा है। इससे बचने के अभी कुछ ही उपाय हमारे पास है। इन सभी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। मास्क पहने बिना बाहर न निकलना, हाथ में ग्लव्स पहन कर निकलना, बाहर है तो थोड़ी-थोड़ी देर में सैनिटाइजर या साबुन और पानी से हाथ धोना आदि। इसी के साथ डॉक्टर्स के लिए जरूरी शील्ड अब आम लोग भी इस्तेमाल कर रहे हैं ।

#FaceShieldOrFaceMask #FaceShieldOrMask #FaceShield
Recommended