लखनऊ में सपा का मोदी पर पोस्टर वार II पूरे लखनऊ की दीवारों पर लगे पोस्टर्स से बीजेपी परेशान !

  • 3 years ago
कोरोने से फैली बदहाली पर सपा नेता का फूटा गुस्सा
देश और प्रदेश की बदइंतजामी को लेकर साधा निशाना
पीएम मोदी के ऊपर किया सपा नेता ने पोस्टर वार
खुद भी कोरोना संक्रमित है विरोध करने वाले सपा नेता
सपा नेता ने पूर लखनऊ को पोस्टर्स से पाट दिया
पोस्टर वार से एक बार फिर बीजेपी का पारा दिख रहा हाई

कोरोना से देश भर में जो अव्यवस्था का माहौल दिख रहा है वो अब विपक्षी दलो के गुस्से का कारण बन रहा है…देश में मौत का तांडव देखने को मिल रहा है और देश का बादशाह चुनाव जीतने की जुगत में लगा हुआ है…हालात ये हैं कि लोग मदद माग रहे हैं और सरकार उनको नए नए नियम सुझा रही है ऐसे में समाजवादी पार्टी के नेताओं का पारा हाई देखने को मिल रहा है और मामले पर सपा नेताओं ने सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर वार का एलान किया है…सपा MLC सुनील सिंह साजन ने लखनऊ में जिस तरह से पोस्टर वार शुरू किया है उससे बीजेपी नेता तिलमिलाए दिखाई दे रहे हैं और सपा पर आपदा में राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं वही सपा नेताओं का कहना है कि जो आपदा में राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं उनसे सवाल है कि आखिर उनके आकाओं ने ऐसी करतूत की क्यों कि हमें राजनीति करने का मौका मिला…दरअसल समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी सुनील सिंह साजन ने लखनऊ की सड़कों पर पोस्टर लगाकर कोविड में मची हाहाकार पर अपना विरोध दर्ज कराया…सुनील सिंह साजन के लगे पोस्टर में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी देश की जनता को माफ कर दीजिए…वो आपकी आत्मनिर्भर स्कीम को समझ नहीं पाई है…कोरोना की पहली लहर में आप ने जनता को बीपी मशीन, मास्क, सेनिटाइजर, पीपीई किट और प्लस ऑक्सीमीटर में आत्मनिर्भर बनाया…अब दूसरी लहर में आप ब्लैक में मिल रहे ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं से आत्मनिर्भर बना रहे हैं…पोस्टर के माध्यम से सुनील सिंह साजन ने अपनी तमाम बातों को रखा…इससे पहले सपा नेता सुनील सिंह साजन ने पीएम मोदी के नाम जनता की चिट्ठी लिखी थी और इन तमाम बातों का जिक्र उस चिट्ठी में भी किया था…अब जब लखनऊ में पोस्टर वार शुरू हुआ है तो सियासी पारा हाई दिखाई दे रहा है…सत्तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जमकर तीर दाग रहा है…सवाल इस बात का है कि आखिर जिस तरीके के हालात हैं इनको संभालने के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं…पूरे देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है…आक्सीजन, दवाओं और बैड की कमी है लेकिन सरकार दावा करती है कि सब सही है…चौंकाने वाली बात ये हैं कि सरकार दावा करती है कि मरने वालों का आंकड़ा कम है और अखबारों के साथ साथ शमशान घाटों से मिल रही तस्वीरें और आंकड़े सरकार के आंकड़ो को झूठा करार दे रहे हैं…आवाम के साथ इस तरह का धोखा करके आखिर सरकार क्या साबित करना चाहती है…अपनी गलती मानने की जगह सरकार लोगों को ही गलत जानकारी देकर वाहवाही बटोरने की कोशिश कर रही है जो राजनीति की सबसे गंदी तस्वीर और सोच को दर्शाता है साफ ही ये रवैया बताता है कि आवाम इनके लिए सिर्फ एक वोटबैंक है इसके अलावा और कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्ट
——

Recommended