शामली में दीवारों पर लगे विवादित पोस्टर, पुलिस को नहीं हुई खबर

  • 6 years ago
Controversial poster in Shamli, police has no information


शामली। जातिगत बंद के बाद अब धर्म के नाम पर शामली को जलाने की कोशिश की जा रही है। झिंझाना कस्बे मे रातोंरात विवादित पोस्टर चस्पा कर दिये गए। पोस्टर चस्पा होने से झिंझाना पुलिस की रात में गश्त की पोल खुल गई है। विवादित पोस्टर चस्पा करने का ना तो पुलिस को ही कुछ पता चला और ना ही खुफिया तंत्र अभी तक इस बारे में पता कर पाया है।

दरअसल मामला जनपद शामली के झिंझाना कस्बे का है जहां की दिवारो पर पोस्टर लगे हैं जिनमें एक विरोध प्रदर्शन का ज़िक्र है जिसका मक़सद योगी सरकार द्वारा मुजफ्फरनगर दंगो में हिंदूओं पर दर्ज मुकदमे वापिस लेने वाले निर्णय का विरोध करना है। सवाल ये उठता है कि प्रदेश में इतना बवाल होने के बाद भी झिंझाना की दिवारों पर पोस्टर लगे ओर झिंझाना पुलिस सोती रही।

Recommended