Corona Virus: दिल्ली में अभी भी ऑक्सीजन की भारी किल्लत- सत्येंद्र जैन
  • 3 years ago
देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली शहर लगातार ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि ICU बेड की दिक्कत है, हमने केंद्र सरकार से 700-800 ICU बेड देने का अनुरोध किया है। दिल्ली में पिछले 3 दिन से ऑक्सीजन की गंभीर समस्या चल रही है। कल 378 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भी नहीं आ पाया था इसलिए कल बहुत गंभीर समस्या आई थी। उनसे जब ये सवाल किया गया कि किस अस्पताल में कितनी ऑक्सीजन बाकी है तो उन्होंने बताया कि  हर अस्पताल में ऑक्सीजन को लेकर अलग-अलग स्थिति है। कुछ में सिर्फ 6 घंटे की ऑक्सीजन बाकी है, कुछ में 8 और कुछ में 10 घंटे की। हम इसे कंफर्टेबल स्थिति नहीं कह सकते।
#FightAgainstCorona #Coronavirus #Coronvirushavoc #CoronacaseInIndia#OxygenCrisis
Recommended