Corona In Delhi : Delhi Health Minister Satyendra Jain को दी Plasma Therapy | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
A big update has emerged regarding the health of Delhi Health Minister Satyendar Jain, who is battling the Corona virus. It is reported that he underwent plasma therapy. He is undergoing treatment at Saket Max Hospital in Delhi where he has been given plasma therapy. After deteriorating health, Satyendra Jain was shifted to Max Hospital on Friday evening. On Friday, he was put on oxygen support after an infection in his lungs increased. According to the information, Satyendra Jain no longer has fever. But monitoring will be done in ICU for next 24 hours

कोरोना वायरस से जूझ रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है कि उनकी प्लाज्मा थेरेपी की गई। उनका इलाज दिल्ली के साकेत मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है जहां उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गई है. तबियत बिगड़ने के बाद शुक्रवार शाम सत्येन्द्र जैन को मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. शुक्रवार को उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन बढ़ने के बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र जैन को अब बुखार नहीं है. लेकिन अगले 24 घंटे तक आईसीयू में मॉनिटरिंग होगी

#Coronaavirus #Covid19 #SatyendraJain
Recommended