Delhi Corona Update : स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कहां खाली है कितने बेड | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Corona's havoc in Delhi as well as in the country is uncontrollable. There is a shortage of beds in hospitals. Meanwhile, the Health Ministry said that with the increase in the case, the number of beds is also being increased in the upstairs. On March 1, there were 510 beds in three central hospitals, 226 oxygen beds and 71 ICU beds. At the same time, this number is 2105. Which has 1875 oxygen beds and 230 ICU beds. Railways and DRDO have also increased the number of beds together.

देश के साथ साथ दिल्ली में भी कोरोना का कहर बेकाबू है. अस्पतालों में बेडस की कमी है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केस बढ़ने के साथ ही अपस्तल में बेड्स की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. एक मार्च को तीन केंद्रीय अस्पतालों में 510 बेड्स थे, 226 ऑक्सीजन बेड्स और 71 ICU बेड्स थे. वहीं अब ये संख्या 2105 है. जिसमें 1875 ऑक्सीजन बेड्स और 230 ICU बेड्स हैं. रेलवे और DRDO ने भी मिलकर बेड्स की संख्या बढ़ाई है.

#DelhiCoronaUpdate #DelhiHospitalBed #oneindiahindi
Recommended