Corona : Delhi Hospital में Bed बड़ी चुनौती, Kejriwal ने बताया कितने बेड़ की जरुरत | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Corona virus cases are increasing rapidly in the country's capital Delhi. In the last 24 hours, a total of 1366 new corona cases have been reported in the capital, after which the total case figure has crossed 31 thousand. Now the biggest challenge is the beds. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said that the figures show that the corona in Delhi is going to spread rapidly. In such a situation, Kejriwal told how many beds would be required in Delhi.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के कुल 1366 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल केस का आंकड़ा 31 हजार को पार कर चुका है. अब सबसे बड़ी चुनौती बेड की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आंकड़े दिखाते हैं कि दिल्ली में कोरोना तेजी से फैलने वाला है. ऐसे में केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कितने बेड की जरुरत पड़ेगी

#DelhiHospital #ArvindKejriwal #oneindiahindi
Recommended