Plasma Therapy से Delhi में ठीक हुआ Corona Patient, जानिए Arvind Kejriwal की राय | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Good news for Delhi struggling with Corona. Plasma therapy has proved to be effective in the first stage. Chief Minister Arvind Kejriwal said that four patients of Corona were given plasma on Tuesday. Two of them can be discharged soon. The health of the other two patients is improving. Hopefully these people will recover soon. Arvind Kejriwal said that once the trial is over, after that we will seek permission from the Center to give plasma therapy to Serious Corona patients from all over Delhi. I hope to get permission soon. And big news of the day.

कोरोना से जूझ रही दिल्ली के लिए अच्छी खबर है. पहले स्टेज में प्लाज्मा थेरेपी कारगर साबित हुई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के चार मरीजों को मंगलवार को प्लाज्मा दिया गया था. इनमें से दो को जल्द छुट्टी मिल सकती है. बाकी दो मरीजों की सेहत में सुधार हो रहा है. उम्मीद है कि ये लोग जल्द ही रिकवर होंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक बार जब ट्रायल पूरा हो जाएगा, उसके बाद हम पूरी दिल्ली के सीरियस कोरोना मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी देने के लिए केंद्र से परमिशन मांगेंगे. मुझे उम्मीद है कि इजाजत जल्द मिल जाएगी.. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi
Recommended