DR. Harsh Vardhan बोले- Remdesivir की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
As the cases of corona in the country are increasing in a big way, the Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan has now asked the companies that make the drug Remedesivir, effective in the treatment of Corona, to speed up production. Along with this, on the news related to the drug marketing, the Health Minister said that those selling Remedesvir in the black market will be punished with the harshest. Due to this, complaints of hoarding and black marketing are being received in many places.

देश में कोरोना के मामलों में बेहताशा वृद्धि हो रही है, ऐसे में अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना के इलाज में कारगर दवा रेमेडिसविर बनाने वाली कंपनियों को उत्पादन में तेजी लाने के लिए कहा है। इसके साथ ही दवा की कालाबजारी से जुड़ी खबरों पर स्वास्थ्य मंत्री ने का कि रेमेडेसिविर को ब्लैक मार्केट में बेचने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।गौरतलब है कि कोरेाना के मरीजों की संख्या बढ़ने पर देश भर में रेमेडिसविर इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है, इस कारण कई जगहों पर जमाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत मिल रही है।

#HarshVardhan #Remdesivir #AIIMS
Recommended