Coronavirus: AIIMS Dr. की PM Modi से PPE के लिए लगाई गुहार, कहा- हमारी भी सुनिए | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Resident Doctors’ Association has alleged that the administration and CSR section has redirected the 50 lakh from Bharat Dynamics to the PM-CARES fund rather than meeting the original purpose of buying personal protection equipment. AIIMS has denied this stating that funds were not received in the first place. AIIMS RDA also said that the hostel superintendent had not been able to arrange accommodation despite instruction to cut travel time for doctors.

श्रीनिवास राजकुमार ने पीएम मोदी के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'हर मिनट हम लोग पीपीई किट की मांग कर रहे हैं, हमारे 'मन की बात' भी सुनें।' पिछले दिनों एम्स के एक डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर आई थी। जबकि सफदरजंग अस्पताल के दो रेजिडेंट डॉक्टरों के भी कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक के दो डॉक्टरों के संक्रमित होने की खबर आई थी।

#Coronavirus #COVID-19 #AIIMS #PMModi

Recommended